आने वाली सरकार का दायित्व होना चाहिए कि हर नागरिक को आर्थिक समानता मिले - अर्जुन राम मेघवाल
श्रीनगर, 30 जून - कानूनी सेवा प्राधिकरण की 19वीं अखिल भारतीय बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारतीय विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाएं बहुत ही सराहनीय हैं और मुझे इसकी उपस्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में भी नजर आती है इसका मतलब न्याय सबके लिए है इस दिशा में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) तेजी से काम कर रहा है। आने वाली सरकार का दायित्व होना चाहिए कि हर नागरिक को आर्थिक और सामाजिक समानता मिले। मुझे लगता है कि राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहा है।
#सरकार
# दायित्व
# हर नागरिक
# आर्थिक समानता
# अर्जुन राम मेघवाल