ज्ञानवापी परिसर में सुबह 7 बजे से ASI का सर्वे जारी, वकीलों के साथ अंदर टीम मौजूद


नई दिल्ली, 24 जुलाई - वाराणसी(यूपी): एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण हो रहा है। हिंदू पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि आज ज्ञानवापी सर्वे होगा जो हम लोग के लिए अच्छा है। जिला जज की अदालत के निर्देश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करने के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के विशेषज्ञों की टीम देर रात वाराणसी पहुंची थी। सोमवार की सुबह 7 बजे ही टीम हिन्दू पक्ष के अधिवक्ताओं के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची है और सर्वे शुरू कर दिया है। एएसआई के विशेषज्ञ आधुनिक मशीनों के साथ परिसर में पहुंचे हैं। बता दें की आज के इस सर्वे का मुस्लिम पक्ष ने बहिष्कार किया है। इस सर्वे के आदेश को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करार देते हुए एक याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में दायर की है।