जब भारत की परंपराओं की बात आती है तो ज्ञान-विज्ञान की परंपरा सबसे प्राचीन लगती है- मीनाक्षी लेखी

नई दिल्ली, 5 अगस्त - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राष्ट्रपति ने फेस्टिवल ऑफ लाइब्रेरीज़ का उद्घाटन किया है। जब भारत की परंपराओं की बात आती है तो शिक्षा और ज्ञान-विज्ञान की परंपरा सबसे प्राचीन लगती है। इनमें न केवल भारतीय सभ्यता बल्कि अन्य सभ्यताओं की भी नींव छिपी हुई है। इसलिए जिन आक्रमणकारियों ने हम पर हमला किया, उन्होंने न केवल हमारा सोना-चांदी लूटा बल्कि हमारे पुस्तकालयों को भी जला डाला। वे भी जानते थे कि यह देश अपनी ज्ञान परम्पराओं के आधार पर जीवित है। जब हम 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहे हैं, तो PM मोदी ने हमसे पुस्तकालयों पर, विचारों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है। यह तभी संभव है जब हमारे ज्ञान-विज्ञान की परंपराएं अगली पीढ़ी तक पहुंचे।