पीएम मोदी क्यों नहीं जा सकते मणिपुर: तेजस्वी यादव

नई दिल्ली, 12 अगस्त - बिहार के उप मुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, विपक्षी दल वहां जा सकते हैं, तो प्रधानमंत्री वहां क्यों नहीं जा रहे हैं? वहां स्थिति खराब हो रही है, उन्होंने क्या कार्रवाई की है? हमारी (विपक्षी गठबंधन) सरकार केंद्रीय स्तर पर आती है तो देश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी, यह देश हित के बारे में है।

#पीएम मोदी
# मणिपुर
# तेजस्वी यादव