ओडिशा शहीदों की भूमि है: धर्मेंद्र प्रधान 


नई दिल्ली, 27 अगस्त -  ओडिशा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा शुरू करने के लिए ढेंकनाल में स्वतंत्रता सेनानी सारंगधर दास के पैतृक स्थान का दौरा किया।उन्होंने कहा, "ओडिशा शहीदों की भूमि है, हमने उनकी याद में यह कार्यक्रम शुरू किया है। हमने आज यहां पेड़ लगाए और मिट्टी एकत्र की। ये मिट्टी PM नरेंद्र मोदी के हाथ तक दिल्ली पहुंचेगी।''
  

#धर्मेंद्र प्रधान