जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में LoC के पास दो आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
नई दिल्ली, 16 सितंबर - भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बारामूला के उरी सेक्टर में एलओसी के पास आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। 3 आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की और सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया। सेना ने कहा कि 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। तीसरा आतंकवादी मारा गया, लेकिन एलओसी पर पाक पोस्ट द्वारा गोलीबारी के कारण शव की बरामद करने में बाधा आई। ऑपरेशन जारी है।
#जम्मू-कश्मीर