भारत और कनाडा मामले पर सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान
चंडीगढ़, 21 सितंबर - भारत और कनाडा के रिश्तों में काफी तनाव है। अब इस पर अकाली दल के अध्यक्ष और सांसद सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है उसका भारत-कनाडा संबंधों पर काफी असर पड़ रहा है। सिखों को आतंकवाद से जोड़ा जा रहा है, गलत धारणा बनाई जा रही है और इसे रोकने की जरूरत है।' उन्होंने आगे कहा कि भारत और कनाडा की सरकारों को जल्द इसका समाधान निकालना चाहि। दोनों देशों (भारत और कनाडा) के बीच संबंधों को उच्च स्तर पर ठीक करने की जरूरत है।' इसका परिणाम देश की जनता को नहीं भुगतना चाहिए।
#भारत और कनाडा मामले पर सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान