कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है:अली साबरी
न्यूयॉर्क: , 26 सितंबर - भारत-कनाडा विवाद पर श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा, "कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है। यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की, यह कहना कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था, एक भयानक, सरासर झूठ था। सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ..."
#अली साबरी