कांग्रेस की सूची और SP प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर सुप्रिया श्रीनेत का बयान
भोपाल, 20अक्तूबर - कांग्रेस की सूची और SP प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "जब चुनाव होते हैं तो टिकटों पर आपसी खींच-तान स्वाभिव बात है। मेरा मानना है कि INDIA गठबंधन के बेहत महत्वपूर्ण सदस्य हैं अखिलेश यादव और हमारी पार्टी के कई लोग उनके संपर्क में हैं। हर बार INDIA गठबंधन पर सवाल उठा देना जल्दबाज़ी और अपरिपक्वता है।"
#कांग्रेस की सूची और SP प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर सुप्रिया श्रीनेत का बयान