भारत और अमेरिका के बीच 2+2 चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर हुई चर्चा- विदेश सचिव

नई दिल्ली, 10 नवंबर - विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया, "2+2 चर्चा में दोनों पक्षों के प्रमुखों- भारतीय पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री और अमेरिका की ओर से सेक्रेटरी ऑफ स्टेट और सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस ने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की। हमने कई साझेदारियों पर चर्चा की गई... व्यापार और निवेश साझेदारी, प्रौद्योगिकी साझेदारी, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र से संबंधित साझेदारी, विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के मूल्य और आपूर्ति श्रृंखला प्रतिभूतिकरण, अंतरिक्ष के क्षेत्र में साझेदारी, हमारी निरंतर भागीदारी, खनिज प्रतिभूतियों का क्षेत्र, आतंकवाद से निपटने में हमारे साझा प्रयास ये सब द्विपक्षीय संबंधों के अवलोकन का हिस्सा बने।''