हम सब आतंकवाद व हिंसा की कठोर निंदा करते हैं- पीएम मोदी 

नई दिल्ली, 22 नवम्बर - जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, "हमने विकासात्मक एजेंडा के अलावा वैश्विक परिस्थितियां और उनके आर्थिक-सामाजिक प्रभाव पर भी विचार साझा किए। पश्चिम एशिया की गंभीर स्थिति पर आपके विचार सुनने के बाद मैं कह सकता हूं कि जी 20 में कई विषयों पर सहमति है, जैसे- 1)हम सब आतंकवाद व हिंसा की कठोर निंदा करते हैं, 2)मासूम और निर्दोष लोगों खासकर बच्चों और महिलाओं की मौत स्वीकार्य नहीं है, 3)मानवीय सहायता जल्द से जल्द पहुंचाई जाए, 4)मानवतावादी विराम और बंधकों की रिहाई का हम स्वागत करते हैं, 5)इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे का 2 स्टेट समाधान ज़रूरी है, 6)क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की बहाली आवश्यक है और 7)कूटनीति और बातचीत ही भू-राजनीतिक तनावों को दूर करने का एकमात्र रास्ता है।"