दिल्ली, मुंबई, हरियाणा के शहरों में ही नहीं, गांवों में भी सांस लेना हुआ जहरीला
नई दिल्ली, 26 नवम्बर -प्रदूषण से बचने के लिए लोग गांव की ओर भागते हैं। मानना है कि गांव की हवा शहरों की हवा के मुकाबले ज्यादा स्वच्छ है। हालांकि आंकड़े देखें तो आप चौंक जाएंगे क्योंकि गांवों की हवा में भी धूल के कण तैर रहे हैं। मुंबई, नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली समेत पूरे देश में प्रदूषण अब बड़ी समस्या बन गया है। दिल्ली का आलम यह है कि सुबह से शाम तक आसमान में धुंधली छाई नजर आ रही है।
#दिल्ली
# मुंबई
# हरियाणा