IND vs AUS 5th T-20 2023: भारत ने पांचवें T-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, सीरीज में 4-1 से हासिल की जीत
बेंगलुरु, 3 दिसंबर - बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 5वें टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच टी20 मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है। उसने सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार (तीन दिसंबर) को छह रन से जीत हासिल की। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी।