मिज़ोरम: मिज़ोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू


नई दिल्ली, 4 दिसम्बर -  मिज़ोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हुई।मिज़ोरम (Mizoram) में बीते 30 नवंबर को चुनाव हुए थे, जिसके परिणाम की घोषणा आज होनी है. इससे पहले राज्य के सीएम जोरमथांगा (CM Zoramthanga) भगवान से अर्जी लगाने के लिए ज़ारकावत प्रेस्बिटेरियन चर्च पहुंचे. इस दौरान उन्हें चर्च में बैठकर तमाम लोगों के साथ प्रार्थना करते देखा जा सकता है. वहीं, जेडपीएम (जोराम पीपल्स मूवमेंट) की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार लालदुहोमा (Lalduhoma) भी चर्च पहुंचे और जाहिर है अपनी जीत की प्रार्थना की.