अयोध्या के पार्कों में सोलर ट्री लगाया जा रहा है- नीतीश कुमार
उत्तर प्रदेश, 20 दिसम्बर - अयोध्या DM नीतीश कुमार ने कहा, "हम लोगों ने 168 एकड़ भूमि चिह्नित की है। इसे नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को दिया गया है, वहां NTPC द्वारा सोलर प्लांट लगाया जाएगा...हम बड़े पैमाने पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगा रहे हैं और अयोध्या के पार्कों में सोलर ट्री लगाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा सोलर लाइट लगाकर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दें।"
#अयोध्या
# पार्कों
# सोलर ट्री
# नीतीश कुमार