बीएसएफ ने बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाया जा रहा 1 करोड़ 44 लाख का सोना किया बरामद
कोलकाता, 6 जनवरी- बीएसएफ की 137वीं बटालियन ने छापेमारी कर हिली-पतिराम राजमार्ग पर एक कार से 2.2 किलोग्राम सोना बरामद किया, जिसे बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि कार से गोकुल दास उर्फ पुची नामक व्यक्ति के पास से 10 तोला वजन के 20 बिस्कुट पकड़े गए। भारतीय बाज़ार में इस सोने की कीमत करीब 1 करोड़ 44 लाख रुपये है।