13 फरवरी को बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर सौरभ भारद्वाज का बयान 

नई दिल्ली, 12 फरवरी - किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को बुलाए गए 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...देश का कानून भी कहता है कि पुलिस की हिरासत में तो गवाह की गवाही भी नहीं मानी जाती और आप(केंद्र सरकार) पुलिस और फौज को खड़ा करके देश के अन्नदाता को कह रहे हैं कि हम खुले मन से बात करना चाहते हैं। एक समय था जब देश का प्रधानमंत्री कहता था, जय जवान जय किसान... किसान आज दिल्ली आकर अपनी बात कहना चाहते हैं तो दिल्ली के अंदर धारा 144 लगा दी गई है और बॉर्डर पर पुलिस फोर्स लगा दी गई है।"