पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है कि अबकी बार फिर मोदी की सरकार - पीएम मोदी 

यवतमाल (महाराष्ट्र), 28 फरवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," 2024 चुनाव के पहले मैं विकास के उत्सव में शामिल होने आया हूं तो पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है कि अबकी बार फिर मोदी की सरकार। हम देश को बनाने के लिए, देशवासियों का जीवन बदलने के लिए एक मिशन लेकर निकले हैं इसलिए बीते 10 वर्षों में हमने जो भी कुछ किया वो आने वाले 25 वर्ष की नींव है। मैंने भारत के कोने-कोने को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। आप याद कीजिए ये जो इंडी गठबंधन है, इसकी जब केंद्र में सरकार थी तब क्या स्थिति थी?  तब तो कृषि मंत्री भी यहीं महाराष्ट्र से ही थे। उस समय दिल्ली से विदर्भ के किसानों के नाम पर पैकेज घोषित होता था और उसे बीच में ही लूट लिया जाता था। गांव, गरीब, किसान, आदिवासी को कुछ नहीं मिलता था।  आज देखिए, मैंने एक बटन दबाया और देखते ही देखते, पीएम किसान सम्मान निधि के 21 हजार करोड़ रुपये देश के करोड़ों किसानों के खाते में पहुंच गए। यही तो मोदी की गारंटी है। विकसित भारत के लिए गांव की अर्थव्यवस्था का सशक्त होना बहुत जरूरी है इसलिए बीते 10 वर्षों में हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि गांव में रहने वाले हर परिवार की परेशानियों को दूर करे।...2014 से पहले देश के गांव में हाहाकार था लेकिन तब इंडी गठबंधन वाले की तब की सरकार को इसकी चिंता नहीं थी। विश्वकर्मा साथियों के लिए, बलुतेदार समुदायों के कारीगरों के लिए कभी कोई बड़ी योजना नहीं बनी। मोदी ने पहली बार 13 हजार करोड़ रुपये की पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है।"