मोदी सरकार की गारंटी का वही हश्र होगा जो 'इंडिया शाइनिंग' नारे का हुआ था - खड़गे

नई दिल्ली, 19 मार्च - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में आप हमने कांग्रेस घोषणापत्र पर गहन विचार-विमर्श किया। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 5 स्तंभों - किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय में प्रत्येक की 5 गारंटी हैं। हर एक न्याय स्तंभ के अन्तर्गत 5 गारंटियों के हिसाब से कांग्रेस पार्टी ने कुल 25 गारंटियां दी हैं।” उन्होंने कहा, “1926 से ही देश के राजनीतिक इतिहास में कांग्रेस घोषणापत्र को “विश्वास और प्रतिबद्धता का दस्तावेज़” माना जाता है। देश बदलाव चाहता है। मौजूदा मोदी सरकार की गारंटियां का वही हश्र होने जा रहा है जो 2004 में बीजेपी की 'इंडिया शाइनिंग' नारे का हुआ था। इसके लिए हमारे हर गांव और शहर के कार्यकर्ता को उठ खड़ा होना होगा। घर-घर अपने घोषणापत्र को पहुंचाना होगा।”