बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद लाया गया था अस्पताल

लखनऊ, 28 मार्च - उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है। देर शाम जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंसारी को हर्ट अटैक आय़ा था। जानकारी के अनुसार, बैरेक में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन तबीयत नहीं संभलने पर उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

इससे पहले भी मंगलवार को मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान परिजन उनसे मिलने मेडिकल कॉलेज आए थे, लेकिन सिर्फ उनके भाई अफजल अंसारी को ही उनसे मिलने दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने प्रशासन सहित सरकार पर मुख्तार को जेल में मारने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाए थे और सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे। अफजाल अंसारी ने कहा था कि मुख्तार ने जेल प्रशासन पर खुद को खाने में स्लो पॉइजन देने का आरोप लगाया है।