तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर तीन नक्सली ढेर
रायपुर, 6 अप्रैल- तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा जंगलों में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। छत्तीसगढ़ पुलिस और तेलंगाना के ग्रे हाउंड्स के ज्वॉइंट ऑपरेशन में नक्सल विरोधी अभियान के तहत तीन नक्सली मारे गए। मौके से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किये गये हैं। मारे गए नक्सलियों में एक नक्सली पर 25 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है।