तमिलनाडु: हाई स्पीड एसयूवी ने 5 लोगों को कुचला
तमिलनाडु, 10 अप्रैल- विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक तेज रफ्तार एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मदुरै के विलापुरम में मोपेड से टक्कर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मदुरै जिले के एसपी अरविंद ने यह जानकारी दी।