हम जो कहते हैं लोगों को उस पर भरोसा है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 15 अप्रैल - तथाकथित 'उत्तर-दक्षिण विभाजन' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत को टुकड़ों में देखना भारत के प्रति नासमझी का परिणाम है। अगर आप हिंदुस्तान में देखें प्रभु राम के नाम से जुड़े हुए गांव सबसे ज्यादा कहां है? तो वह तमिलनाडु में है। अब आप इसको कैसे अलग कर सकते हैं। विविधता हमारी ताकत है, हमें इसका जश्न मनाना चाहिए..." कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दुर्भाग्य से आज हमारे यहां शब्दों के प्रति कोई ज़िम्मेदारी ही नहीं है...मैंने एक नेता को कहते हुए सुना 'एक झटके में मैं गरीबी हटा दूंगा'। जिनको 5-6 दशक तक देश पर राज करने को मिला और वे आज कहते हैं कि मैं एक झटके में गरीबी हटा दूंगा। उन्हें सुनकर लोग सोचते हैं कि ये क्या बोल रहे हैं... हम 'प्राण जाए पर वचन न जाए' की महान परंपरा से निकले हैं। नेताओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए...आज हम जो कहते हैं उस पर लोगों को भरोसा है।"