रूपनगर की प्रीत कॉलोनी में मकान का लैंटर ढह जाने से पांच मजदूर दबे
चंडीगढ़, 18 अप्रैल - पंजाब के रूपनगर की प्रीत कॉलोनी में दो मंजिला मकान का लैंटर अचानक ढह जाने से पांच मजदूर दब गए। जिला अधिकारी और अग्निशमन विभाग के अधिकारी बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्य के लिए ITBP पुलिस, NDRF और SDRF की टीमों को बुलाया गया है।
#रूपनगर की प्रीत कॉलोनी में मकान का लैंटर ढह जाने से पांच मजदूर दबे