कांग्रेस और BRS दोनों एक ही भ्रष्टाचार रैकेट के सदस्य हैं - पीएम मोदी

संगारेड्डी (तेलंगाना), 30 अप्रैल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे तेलंगाना में जो लिंगायत, जो मराठा समाज के लोग हैं उसमें 26 जातियां ऐसी हैं जो OBC में जाने की मांग कर रही हैं। लंबे समय से इसपर चर्चा चल रही है। कांग्रेस वालों को मराठा, लिंगायत, इन 26 जातियों को OBC बनाना मंजूर नहीं है लेकिन मुसलमानों को रातों-रात OBC बना देते हैं।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस, BRS दोनों अलग नहीं बल्कि दोनों एक ही भ्रष्टाचार रैकेट के सदस्य हैं। कांग्रेस, BRS का यह भ्रष्टाचार रैकेट कहां तक फैला है यह दिल्ली के शराब घोटाले से पता चलता है। दिल्ली में जिस पार्टी ने शराब घोटाला किया उसमें BRS के लोग शामिल निकले और उसी पार्टी से दिल्ली में कांग्रेस का गठबंधन है इसलिए जब इस घोटाले पर कार्रवाई हुई तो भ्रष्टाचार रैकेट के सारे सदस्य एक-दूसरे के समर्थन में आ गए। पहले BRS ने तेलंगाना को लूटा, अब कांग्रेस वाले लूट रहे हैं। BRS ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट का इतना बड़ा घोटाला किया, जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब इसकी जांच करने की बात कर रही थी लेकिन जैसे ही सरकार बनी कांग्रेस कालेश्वरम घोटाले की फाइलें दबाकर बैठ गई। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब उन्होंने कैश फॉर वोट मामले की जांच को आगे नहीं बढ़ने दिया।"