संदेशखाली की घटना मनगढ़ंत है, आज सुबह मुझे इस वीडियो की जानकारी मिली- अभिषेक बनर्जी
कोलकाता, 4 मई - TMC द्वारा संदेशखाली घटना को 'साजिश' बताते हुए जारी किए गए एक वीडियो पर TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, "संदेशखाली की घटना मनगढ़ंत है, आज सुबह मुझे इस वीडियो की जानकारी मिली, मुझे आश्चर्य हुआ कि राजनीति के लिए भाजपा कितना गिर सकती है। हमारी नेत्री(CM ममता बनर्जी) शुरू से कहती आ रही हैं कि बंगाल को बदनाम करने की यह भाजपा की साजिश है।आज यह वीडियो सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे देश में सच सामने लेकर आया है। जिस महिला ने शिकायत की थी उसने भी इस वीडियो में कहा है कि मेरे साथ कुछ नहीं हुआ, मुझे साइन करने को कहा गया तो मैंने कर दिया।"
#संदेशखाली की घटना मनगढ़ंत है
# आज सुबह मुझे इस वीडियो की जानकारी मिली- अभिषेक बनर्जी