प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला


अहमदाबाद 7 मई - लोकसभा चुनावों में मतदान की प्रक्रिया अब अपने तीसरे चरण में पहुंच चुकी है। तीसरे फेज की वोटिंग शुरू भी हो गई है। इस चरण में 93 सीटों के लिए वोट डाले जा रहें। इसके साथ ही, शाम तक और 1,351 उम्मीदावारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। पहले 7 मई को 94 सीटों के लिए मतदान होने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख आगे बढ़ाकर 25 मई कर दी है। इन 93 सीटों में कुछ हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं जहां विभिन्न दलों के दिग्गज ताल ठोक रहे हैं। इनमें एक गुजरात की गांधीनगर सीट है जहां से गृह मंत्री अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं विदिशा और गुना में भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुजरात की सभी 25 सीट पर मतदान एक ही चरण में होना है।लोकसभा चुनावों तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला। पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद कहा कि आज हमारे देश में 'दान' का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि अभी 4 राउंड की वोटिंग बाकी है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रानिप स्थित निशान स्कूल पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।