हिंसा न करें, लोगों को स्वेच्छा से वोट करने दिया जाए- मिथुन चक्रवर्ती

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल), 23 मई - भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, "सिर्फ पुरुलिया ही नहीं मैं जहां भी जा रहा हूं वहां भाजपा के लिए बहुत सकारात्मक माहौल है... हम अनुरोध करते हैं कि हिंसा न करें, लोगों को स्वेच्छा से वोट करने दिया जाए... पुरुलिया में माहौल सकारात्मक है।