आज लोगों में लोकतंत्र के प्रति विश्वास, श्रद्धा और दिलचस्पी जागी है - जितेंद्र सिंह

दिल्ली, 25 मई - केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने कहा कि यहां लोग लोकतंत्र की प्रक्रिया में दिलचस्पी खो बैठे थे, यहां आतंक का साया था मतदान 6-7% होता था, यह वंशवाद पर आधारित राजनीति करने वाली पार्टियों के लिए यह अनुकूल भी था। आज लोगों में लोकतंत्र के प्रति विश्वास, श्रद्धा और दिलचस्पी जागी है इसलिए वे बढ़-चढ़कर मतदान के लिए आ रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने कहा कि इतना खुलकर चुनाव हो रहा है। कश्मीर घाटी में कोई हिंसा नहीं हुई इसके बाद भी अगर किसी राजनैतिक दल के नेता या उसके मुखिया कहते हैं कि कोई गड़बड़ हैं तो इसका अर्थ है कि मतदान उनके अनुकूल नहीं हो रहा और वहां उनके जीतने की संभावना घट रही है।