विवेक विहार में बेबी केयर अस्पताल अग्निकांड में  हुआ नया खुलासा


नई दिल्ली, 27 मई -  दिल्ली पुलिस के अधिकारी विवेक विहार में नवजात शिशु देखभाल अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचे।25 मई को यहां भीषण आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर अस्पताल अग्निकांड में नया खुलासा हुआ है. बेबी केयर अस्पताल में आग लगने से सात बच्चों की मौत नहीं हुई है. आग लगने से केवल 6 बच्चे की मौत हुई थी. सातवें बच्चे की मौत तो आग लगने से पहले ही हो चुकी थी. हालांकि, इस अग्निकांड में उसका शव भी जल गया. बेबी केयर अस्पताल में आगजनी की घटना के बाद अस्पताल के मालिक डॉ नवीन किची और डॉ आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. अस्पताल को लेकर भी कई खुलासे हुए हैं. दावा किया गया कि अस्पताल के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई थी. अग्निशमन विभाग से मंजूरी भी नहीं मिली थी. बावजूद इसके अस्पताल अवैध रूप से चल रहा था.