पहली बार नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है - तेजस्वी यादव
नई दिल्ली, 5 जून - आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA के पास नंबर है लेकिन हम चाहेंगे कि जिसकी सरकार बने वह बिहार को लेकर विषेश ध्यान दें। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए। हमारे मंत्रीमंडल ने 75% के आरक्षण शेड्यूल-9 में डालने का प्रस्ताव रखा था... अगर वे(नीतीश कुमार) किंग मेकर के रूप में हैं तो वे बिहार के लिए इतना तो कर ही सकते हैं। पहली बार नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है, वे बहुमत से काफी दूर हैं, वे अपने दो बड़े सहयोगी के बिना नहीं चल सकते हैं।