भाजपा ने किया बेहतर प्रदर्शन, लेकिन यह काफी नहीं- सुनील जाखड़

चंडीगढ़, 15 जून- आज यहां मीडिया को संबोधित करते हुए पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि भाजपा ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन बेहतर प्रदर्शन करना ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि वोट शेयर बढ़ाने के लिए हम लोगों को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए l उन्होंने कहा कि पंजाब में विपक्षी पार्टी के तौर पर भाजपा को ही आना होगा।  उन्होंने आगे कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब से जुड़े सभी मुद्दे संसद में उठाएंगे।