श्रीमती अनुराधा एस. चगती ने सचिव आतिथ्य, सचिव समाज कल्याण और महिला विकास का कार्यभार संभाला

चंडीगढ़, 18 जून- चंडीगढ़ प्रशासन में श्रीमती अनुराधा एस चगती को सीएसएस में शामिल होने पर सचिव आतिथ्य, सचिव समाज कल्याण और महिला विकास का कार्यभार सौंपा गया है। उन्हें प्रबंध निदेशक का पद दिया गया है। यह कार्यभार उक्त प्रभारी अभिजीत विजय चौधरी आईएएस के द्वारा सौंपा गया है।