नशा तस्करों और उनके सहयोगियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा: डीआइजी भुल्लर

*नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई

*डीआइजी हरचरण सिंह भुल्लर समेत तमाम अधिकारियों ने तपा इलाके में   चलाया सर्च ऑपरेशन 
तपा मंडी, 21 जून ( कुलतार सिंह तपा)प्रदेश को नशामुक्त बनाने के अभियान को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए आम लोगों के सहयोग से नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और भटके हुए युवाओं को इलाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ये विचार डी.आई.जी पटियाला रेंज एस हरचरण सिंह भुल्लर तपा में बाजीगर बस्ती में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए किया । इस अवसर पर जिला पुलिस प्रमुख बरनाला संदीप कुमार मलिक, एसपी जगदीश बिश्नोई, एसपी संदीप सिंह मंड और डीएसपी तपा डॉ. मानवजीत सिंह सिद्धू पुलिस पार्टी के साथ विशेष रूप से उपस्थित थे नशे की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए जरूरी है कि हम सबसे पहले अपने भटके हुए युवाओं को जागरूक करें और नशा मुक्ति केंद्र और ओटी क्लीनिक खोलें।