भारत-पाक सीमा की जीरो लाइन के पास दिखे 2 संदिग्ध व्यक्ति

बमियाल, 25 (राकेश शर्मा)- बीती रात करीब डेढ़ बजे भारत-पाकिस्तान सीमा की जीरो लाइन के पास दो संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। भारत-पाकिस्तान से 7 किलोमीटर दूर गांव कोट भट्टियां में स्थित अमित महाजन का फार्म हाउस, जहां एक मजदूर ने काली वर्दी पहने दो संदिग्ध लोगों को देखा था. जिसके बाद सीमा के अंदर सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, महेश नाम के शख्स ने बताया कि रात करीब 1.30 बजे 2 संदिग्ध लोग आए, जिन्होंने उससे रोटी खाई और बाद में यह कहकर चले गए कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को होने के बाद बीएसएफ, पंजाब पुलिस, डॉग स्क्वायड टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस हर चीज पर पैनी नजर रख रही है. इस घटना को लेकर जिला पठानकोट और गुरदासपुर हाई अलर्ट पर है।