अमृतसर से 5 किलो हेरोइन की खेप के साथ 3 गिरफ्तार
अमृतसर, 2 जुलाई- ड्रग तस्करी नेटवर्क पर एक और झटका देते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने 5 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ही दिन में अमृतसर से 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने की यह दूसरी खेप है, जबकि एक सप्ताह से भी कम समय में अमृतसर से कुल 27.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।