पैरोल के दौरान भाई अमृतपाल पंजाब नहीं आएंगे
अमृतसर, 4 जुलाई- अमृतपाल सिंह को मिले 4 दिन के पैरोल ऑर्डर की कॉपी आज सामने आ गई है। आज श्री गुरु रामदासजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे राजासांसी से पंजाब पुलिस के एसपी अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल से ले जाएंगे। स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना हो गयी है। सामने आई आदेशों की कॉपी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह को शर्तों के तहत अस्थायी तौर पर रिहा किया गया है और इस दौरान वह पंजाब नहीं आ सकेंगे और दिल्ली में सिर्फ परिवार उनसे मिल सकेगा और कोई फोटो नहीं खींची जाएगी। आदेश की कॉपी में यह भी लिखा है कि पैरोल के दौरान अमृतपाल सिंह कोई बयान नहीं देंगे और दिल्ली में शपथ लेने के बाद सीधे डिबरूगढ़ जेल वापस भेज दिए जाएंगे।