अब Maharashtra की सड़कों पर दौड़ेगी Bike Ambulance, इमरजेंसी के वक्त मिलेगा इलाज

महाराष्ट्र, 6 जुलाई - एक गैर-लाभकारी संगठन ने ठाणे में एक अनूठी पहल शूरू की है एक मिनी थ्री व्हीलर बाइक एम्बुलेंस को महाराष्ट्र की सड़कों पर बेघर और लावारिस लोगों की सेवा के लिए उतारा गया है। बता दें के ये सेवा 26 जनवरी 2024 को शुरू की गई थी। और ये गरीब लोगों की निशुल्क आपातकालीन चिकित्सा और देखभाल करने का काम करती है। इस एम्बुलेंस में दवाइयां, आक्सीजन सिस्टम, प्राथमिक चिकित्सा किट है जो कि त्तकाल लोगों को नजदीकि सरकारी अस्पाताल तक ले जाने में मदद करती है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग इनसे संपर्क करते हैं औऱ सेवाऐं लेते हैं।