जिम्बाब्वे से हारी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया

नई दिल्ली, 7 जुलाई -  116 रन का टारगेट...और रन चेज में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया 102 पर ऑलआउट, वो भी जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ। ये बात हैरान करने वाली है, लेकिन भारत-जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को यही हुआ। पिछले हफ्ते टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया 13 रन से हार गई, हालांकि इस टीम में वर्ल्ड चैंपियन टीम का कोई सदस्य नहीं था।हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन का स्कोर बनाया। जवाब में टीम इंडिया 19.5 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई। यह जिम्बाब्वे की भारत पर तीसरी जीत है। इस जीत से मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।इस मैच ने 8 साल पहले खेले गए उस मुकाबले की याद दिला दी, जिसमें भारत 2 रन से हार गया था। तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में 7 रन नहीं बना सके थे।डेब्यू मैच खेल रहे तीनों प्लेयर्स ने निराश किया भारत ने जिम्बाब्वे दौरे के देखते हुए 3 खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंप दी। ओपनर अभिषेक शर्मा 4 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके। नंबर-4 पर उतरे रियान पराग 3 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 14 बॉल पर 6 ही रन बना सके।