सुप्रीम कोर्ट आज NEET UG पेपर लीक से जुड़ी याचिकाओं पर करेगा सुनवाई 

नई दिल्ली, 11 जुलाई- सुप्रीम कोर्ट आज नीट यू.जी. 2024 में कथित पेपर लीक और अनियमितताओं को लेकर दायर याचिकाओं पर विचार करेगा। यह केंद्र सरकार की दोबारा परीक्षा की घोषणा के विरोध में एक नया हलफनामा दायर किए जाने के बाद आया है। नीट यू.जी. पर पिछली सुनवाई के दौरान, भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कई दलीलें सुनीं और आज यानी 11 जुलाई के लिए आगे की कार्यवाही के लिए कहा।