7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के बाद वोटों की गिनती शुरू

नई दिल्ली, 13 जुलाई - मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। इन सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इनमें से 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीट विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई थी।चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। पिछली बार तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। बिहार के रुपौली में JDU उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल आगे चल रहे हैं। JDU से राजद में गईं बीमा भारती पीछे चल रही हैं।हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं। देहरा से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर आगे हैं। वो पहले बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह से पीछे चल रही थीं। हमीरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पिंदर वर्मा फिलहाल आगे चल रहे हैं।पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट से AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत आगे हैं। उत्तराखंड की मंगलूर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं। एमपी के अमरवाड़ा में बीजेपी के कमलेश शाह आगे चल रहे हैं।