बांधों के निर्माण ने सतलुज को नदी में बदल दिया - सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
नई दिल्ली, 13 जुलाई- सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि बांधों के निर्माण ने सतलुज को नदी में बदल दिया है। बढ़ते तापमान और मानवीय गतिविधियों के कारण कुछ नदी खंड सूख रहे हैं। जिसका असर खेती पर भी पड़ रहा है।