अमेरिका में चुनावी सभा के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चली गोलियां, हुए घायल
वाशिंगटन, 14 जुलाई - अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चुनावी सभा के दौरान गोलियां चली हैं। इस दौरान ट्रम्प घायल हो गए। उनके दाहिने कान को छूकर गोली निकल गई। कान से खून निकलने लगा और उनके चेहरे पर भी खून के निशान देखे गए। वह पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई गईं। तस्वीरों में ट्रम्प के कान पर खून दिखाई दे रहा है।