UPSC के EPFO ​​में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के परिणाम घोषित


गुरुग्राम, हरियाणा, 16 जुलाई - UPSC के EPFO ​​में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के परिणाम घोषित किए हैं। AIR-34 प्राप्त करने वाली पूनम नांदल ने बताया, "मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। मेरे परिवार में सभी खुश हैं। खासकर मेरे पति, जिन्होंने हर कदम पर बहुत मदद की...मेरे माता-पिता ने शुरुआत से ही पढ़ाई को बहुत ज्यादा महत्व दिया था...मुझे बीच में बहुत असफलताएं मिली लेकिन मैं मेहनत करती रही और अंत में सफलता मिल गई।"

#UPSC के EPFO