शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक फिसला

मुंबई, 25 जुलाई- शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 600 अंक लुढ़क गया है। निफ्टी पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई से अब तक 2.3% गिर चुका है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान निफ्टी में गिरावट देखी गई है। वहीं, बजट पेश होने के बाद भी निफ्टी लगातार तीन सत्रों से लाल निशान पर कारोबार करता नज़र आया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट में दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर और अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर की दरों में बदलाव की घोषणा की थी।