मूल कैडर में भेजे गए बी.एस.एफ. के चीफ और डिप्टी चीफ
नई दिल्ली, 3 अगस्त- केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल और उप विशेष महानिदेशक योगेश बहादुर (वाईबी) खुरानिया को उनके संबंधित मूल कैडर (केरल से नितिन अग्रवाल और ओडिशा से खुरानिया) में स्थानांतरित कर दिया।जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कैबिनेट की सेलेक्ट कमेटी को 30 जुलाई को आदेश जारी करने को कहा था, जिसके बाद पर्सनल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट की डायरेक्टर साक्षी मित्तल ने ये आदेश जारी किए हैं। हालाँकि, अभी तक कोई कारण नहीं बताया गया है। साथ ही, बी.एस.एफ के नये प्रमुख व उपप्रमुख के नाम की अभी घोषणा नहीं की गयी है।
#मूल कैडर में भेजे गए बी.एस.एफ. के चीफ और डिप्टी चीफ