झारखंड में भारी वर्षा से कई सड़कें बहीं, मकान क्षतिग्रस्त
रांची, 3 अगस्त - झारखंड में पिछले दो दिनों में लगातार वर्षा होने से कई रास्ते बह गये, पेड़ उखड़ गये तथा मकान क्षतिग्रस्त हो गये। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के किसी भी हिस्से से जनहानि की कोई सूचना नहीं है। झारखंड सरकार पहले ही आदेश दे चुकी है कि वर्षा के मद्देनजर शनिवार को सभी विद्यालय बंद रखे जाएं। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को राज्य की राजधानी रांची में मूसलाधार वर्षा से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने कहा फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।