विनेश फोगाट कुश्ती के फाइनल में पहुंची, रजत पदक किया पक्का

पेरिस (फ्रांस), 6 अगस्त- पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल क्वालीफाइ कर एक रजत पदक पक्का किया। भारतीय महिला पहलवान व‍िनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने फाइनल में एंट्री करते हुए एक मेडल पक्का कर दिया है। विनेश ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त दी।