Paris Olympics: अमन सहरावत सेमीफाइनल में हारे, अब कांस्य के लिए लड़ेंगे
नई दिल्ली, 8 अगस्त - भारत के अमन सहरावत कुश्ती की 57 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में सेमीफाइनल में हार गए। उन्हें जापान के शीर्ष वरीय हिगुची रेई ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हरा दिया। पहला राउंड यानी तीन मिनट से भी कम समय में जापानी पहलवान ने अमन को चित कर 10 अंक हासिल किए और तकनीकी श्रेष्ठता पर जीत दर्ज की। अब जबकि हिगुची फाइनल में पहुंच गए हैं, अमन के पास कांस्य जीतने का मौका होगा। कांस्य के लिए वह भिड़ेंगे। उनका कांस्य पदक का मुकाबला नौ अगस्त को पुएर्ते रिको के पहलवान डेरियन टोई क्रूज से होगा।