पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक नहीं- नितिन गडकरी

नई दिल्ली, 10 अगस्त- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आगाह किया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी और ठेकेदार परेशान हो रहे हैं। उन्होंने उनकी सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले 103 किलोमीटर के 3263 करोड़ के प्रोजेक्ट बंद कर दिए गए हैं और अगर हालात ऐसे ही रहे तो 293 किलोमीटर के 14228 करोड़ के प्रोजेक्ट भी बंद कर दिए जाएंगे।